पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को सम्मानित किया
Gonda News - नबाबगंज में नन्दिनी कालेज में मंडलीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने बहराईच जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह...
नबाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी कालेज में चल रहे मंडलीय प्रतिभा सम्मान समारोह के क्रम में शनिवार को बहराईच जिले के जरवल, फखरपुर, और कैसरगंज ब्लॉक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे 17 इंटर कालेज के 1400 मेघावी मौजूद रहें। इसके आलावा प्रतिभागी छात्रों के स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का भी सम्मान हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमन सिंह, रणधीर सिंह, सन्दीप सिंह, विपेन्द्र सिंह मंच पर मौजूद रहे। नन्दिनी के इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्जवलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह की शुरूआत हुई। इसके बाद बौद्धिक सत्र को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने सम्मान समारोह के आयोजन के उद्दश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका प्रयास मंडल के मेधावीयों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करने का था जो छात्रों को सम्मान दिए जाने के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक बन सके। उन्होंने छात्रों से समय के मूल्य को पहचानते हुए कठिन परिश्रम से अपने ऐच्छिक लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया । मंच पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए है सफलता के मंत्र दिए। संचालन डा नवीन सिंह ने किया। इस दौरान योगेंद्र मणि त्रिपाठी, विनय सिंह, सुखद राज सिंह , पिंटू सिंह प्रधान , बुधराम, जगन्नाथ सिंह, लाल विक्रम सिंह, वीरेंद्र पांडे , कौशलेंद्र चौधरी, बदलू राम मिश्रा, सरयू प्रसाद वर्मा, डॉ अरशद रईस प्रबंधक, भूपेंद्र सिंह, शिवपुर, रमेश यादव , ओमप्रकाश गौतम , अजय सिंह, सुनील सिंह प्रतिनिधि बहराइच, अखंड शाही, विष्णु सिंह, डॉ बी एल सिंह प्राचार्य , डॉ अजय मिश्रा, डॉ एमके सिंह, दो देवानंद तिवारी, डॉ सुनील तिवारी, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह, डॉ श्याम मिश्रा, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील तिवारी, सोनू सिंह , पिंकल सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।