बिजली के तार को ऊपर कराने की मांग
रामापुर के चौहान पुरवा गांव के पास हाई टेंशन लाइन ढीली होने की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एक दुर्घटना हुई थी और वर्तमान में...
रामापुर, हिंदुस्तान संवाद। कटरा बाजार के चौहान पुरवा गांव के पास सड़क के ऊपर हाई टेंशन लाइन ढीला हो जाने को लेकर कोटिया मदारा के ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने उप जिला अधिकारी व मुख्य अभियंता बिजली को पत्र लिखकर बिजली लाइन के तारों को ऊपर कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दुबहा कटरा मार्ग पर रामलाल इंटर कॉलेज के पास पिछले वर्ष मैजापुर मिल का ट्राला फंस गया था जिससे आग लग गई थी, इस समय भी गन्ना की आपूर्ति चीनी मिलों को ट्रॉली व अन्य साधनों से हो रही है। इसमें ट्रालियां के निकलते वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम प्रधान ने शीघ्र ही हाई टेंशन लाइन को ऊपर कराए जाने की मांग की है। जेई आदर्श कुमार ओझा ने बताया की लाइन की पेट्रोलिंग कराके ढीले तार को ऊपर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।