Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाHeavy Rainfall Causes Severe Waterlogging in Dhanepur Disrupts Schools and Offices

बीआरसी परिसर और स्कूल में भरा पानी

धानेपुर इलाके में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बीआरसी मुजेहना और स्कूलों में जलभराव से छात्रों और शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 12 Aug 2024 06:17 PM
share Share

धानेपुर संवाददाता। धानेपुर इलाके में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। वहीं बीआरसी मुजेहना व स्कूल में जलभराव हो गया है। सोमवार को जमकर बारिश हुई जिससे आने जाने वाले रास्तों व गड्ढा युक्त सड़कों पर जलभराव हो गया है। भारी बारिश से बीआरसी मुजेहना परिसर में जलभराव इस कदर हो गया है कि भवन में जाने के लिए पानी से होकर जाना पड़ रहा है। यही नहीं बारिश की वजह से बीआरसी भवन टपक रहा है। सोमवार को बारिश से दिन भर भवन टपकता रहा। जिससे कर्मचारी इधर-उधर कोने किनारे बारिश से बचने के भवन में दुबके रहे। बीआरसी के बगल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर प्रथम के परिसर में जलभराव हो गया है। जिससे बच्चों व शिक्षकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने बताया कि बीआरसी भवन टपक रहा है जिससे कामकाज में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि बीआरसी परिसर, कस्तूरबा विद्यालय व बगल में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में जलभराव हो गया है। जिससे शिक्षकों व छात्रों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि नगर पंचायत ईओ को जलभराव की स्थित से अवगत कराया गया है जिस पर उन्होंने जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख