Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGrand Finale of Singing Competition in Nawabganj Featuring Pawan Singh as Chief Judge

अयोध्या के प्रख्यात पखावज वादक संत पागल दास की स्मृति में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Gonda News - नवाबगंज में नन्दिनी के आंगन में चार दिनों तक गायकी की प्रतियोगिता होगी। अयोध्या के पखावज वादक संत पागल दास की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल और बिहार के कलाकार शामिल होंगे। पवन सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 2 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

नवाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी के आंगन में शुक्रवार से चार दिनों तक सुरों की बयार बहेगी। अयोध्या के प्रख्यात पखावज वादक संत पागल दास की स्मृति में आयोजित गायकी के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए पूर्वांचल के पांच मंडल समेत बिहार के कलाकार हिस्सा लेंगे। ज्यूरी कमेटी गायकों के सुर, तल, ताल की परख करेगी। प्रतियोगिता में अयोध्या के शास्त्रीय घरानों के कई संत भी अपनी गायकी से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। गुरुवार को विधायक प्रतीक भूषण ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भोजपुर के स्टार कलाकर पवन सिंह ग्रैंड फिनाल के मुख्य निर्णायक होंगे। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस पर तीन जनवरी से शुरू होने वाली गायन प्रतियोगिता फिल्मी और नान फिल्मी दोनों वर्गों मे होगा। गायकी के ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप के पहले दिन सभी प्रतिभागियों का आडिशन होगा। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल, तीसरे दिन सेमीफाइनल और सोमवार छह जनवरी को ग्रैंड फिनाले संपन्न कराया जाएगा। प्रतियोगिता के पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल मे डा अनुराग घोलिया लखनऊ, इसरार भट्ट मुबंई, शैलेन्द्र निगम, मुकेश सिंह मधुर गोंडा, शफीक अहमद और मुन्ना सहारा मंच पर मौजूद होंगे। आयोजन प्रमुख महेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गुरुवार शाम तक 400 कलाकारो ने पंजीकरण कराया है।

भोजपुरी के सुविख्यात कलाकार पवन सिंह होंगे ग्रैंड फिनाले के मुख्य निर्णायक: भोजपुरी गीतों के सुविख्यात कलाकार और पावर स्टार के तौर पर मशहूर पवन सिंह ग्रैंड फिनाले के मुख्य निर्णायक होंगे। दो साल पहले भी पवन सिंह बालीवुड के सुविख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम के साथ नन्दिनी परिसर मे छठी मैया के गीत का एक एलबम की शूटिंग कर चुके है। इस बार सुर -संग्राम के मंच से उनके गायकी को सुनने का आन्नद भी श्रोताओं को मिलेगा। चैम्पियनशिप को लेकर इंडोर सटेडियम सज-धज कर तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें