Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाGovernment Approves Renovation of Over 100 Rural Roads in Gonda District

ग्रामीण क्षेत्र की 103 सड़कों के लिए 17.72 करोड़ मंजूर

गोंडा जिले में शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों के सौ से अधिक संपर्क मार्गों के नवीनीकरण को मंजूरी दी है। कुल 126.63 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 17.72 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 37 सड़कों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 22 Nov 2024 05:00 PM
share Share

गोण्डा, प्रमुख संवाददाता। शासन ने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के सौ से ज्यादा संपर्क मार्गों के नवीनीकरण की मंजूरी थी। जिले में 126.63 किलोमीटर लंबी विभिन्न सड़कों के लिए 17.72 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष 5.31 करोड़ रुपये की शासन ने जारी कर दिए है। इन सड़कों के मरम्मत के साथ पांच वर्षीय अनुरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता सुरेश राम ने बताया कि शासन ने आदेश मिलने के बाद सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड कराएगा 37 सड़कों का निर्माण: जिले में पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड को 37 सड़कों के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की 39.88 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण लिए कुल 595.13 लाख रुपये स्वीकृति किए गए हैं। प्रांतीय खंड को चालू वित्त वर्ष में इन सड़कों के निर्माण के लिए 178.30 लाख रुपये जारी किए गए हैं। खास बात है कि नवीनीकरण की सूची में शामिल सड़कों की लंबाई तकरीबन दो किमी है। इनमें मसकनवा बभनान मार्ग से करमा गांव होते हुए बेलाडीहा संपर्क मार्ग, मोकलपुर से मोकलपुर से खास मार्ग तक, कूकनगर गांधीनगर चौराहे से खुटेहना गांव होते हुए साहू बंगला तक, मौहारी संपर्क मार्ग का शेषभाग, बिरवा संपर्क मार्ग, सेमरूपुर संपर्क मार्ग आदि शामिल हैं।

निर्माण खंड एक कराएगा 29 सड़कों का निर्माण: पीडब्ल्यूडी का निर्माण खंड एक ग्रामीण क्षेत्र की 29 सड़कों का निर्माण कराएगा। निर्माण खंड एक के हिस्से में आनी वाले 45.80 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण लिए शासन ने 592.73 लाख रुपये की मंजूरी दी है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में निर्माण खंड एक को 178.10 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। निर्माण खंड एक धनेश्वरगंज सपंर्क मार्ग, चौबेपुर संपर्क मार्ग, सिंगहापुरवा संपर्क मार्ग, दूबेपुरवा संपर्क मार्ग, गणेशपुरवा संपक मार्ग, खिरई संपर्क मार्ग आदि का निर्माण कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें