Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Women s College NSS Camp Concludes with Awareness Programs and Competitions

एनएसएस शिविर के समापन पर छात्राएं सम्मानित

Gonda News - गोंडा के रघुकुल महिला विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव और लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 1 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस शिविर के समापन पर छात्राएं सम्मानित

गोंडा, संवाददाता। शहर के रघुकुल महिला विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम हारीपुर नवीन में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव और मुख्य नियंत्रण लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमा पाठक और लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह ने साथ दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि चयनित गांवों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के अलावा नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा स्वच्छता सहित सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। स्वयं सेविकाओं में अतिरिक्त क्रियाकलाप की विकास के लिए वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर नृपेंद्र मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. शशी तिवारी, डॉ. शक्ति त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें