गोण्डा:मतदान से प्रधान का लापता भाई न मिलने से पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान
गोण्डा। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान से ही प्रधान का भाई लापता हो...
गोण्डा। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान से ही प्रधान का भाई लापता हो गया था। दस दिन बीत गए लेकिन पुलिस ने लापता नवयुवक की तलाश में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाई है। परिजनों का किसी अनहोनी घटना की आशंका को जताते हुए रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं प्रधान अपने भाई की तलाश में धानेपुर थाने की पुलिस के मदद करने की गुजारिश में लगा हुआ है।
विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत परसिया पंडित करमडीह के प्रधान रामकरन प्रजापति थे। इस बार भी वे प्रधान पद के उम्मीदवार थे। मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न होने के बाद प्रधान का भाई रमेश प्रजापति (19) वर्षीय अचानक गायब हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उसका कोई शिनाख्त नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत धानेपुर थाने पर किया। पुलिस ने प्रधान के शिकायती पत्र के अनुसार गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कागजी खानापूर्ति कर ली लेकिन पुलिस ने लापता नवयुवक का कोई पता नहीं लगा सकी है। प्रधान रामकरन प्रजापति ने बताया कि जब थाने पर जाता हूं तो पुलिस द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि परेशान न हो। उसका मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा दिया गया है। लोकेशन मिलने पर उसकी बरामदगी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।