रीवैम्प योजना को पूरा करने की तिथि तय
Gonda News - गोण्डा के ऊर्जा विभाग ने जर्जर तार, खंभों और ट्रांसफार्मरों को बदलने की रीवैम्प योजना का काम 20 जनवरी तक पूरा करने की डेडलाइन तय की है। चेयरमैन आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यों की...
गोण्डा, संवाददाता। जर्जर तार, खंभों व ट्रांसफार्मरों को बदलने की रीवैम्प योजना को पूरा करने की तिथि तय कर दी गई है। आगामी 20 जनवरी तक डेडलाइन है। उर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बिजली कार्यो के साथ साथ राजस्व मामले की समीक्षा की। जिसमें दोनो योजनाओं पर फोकस और गति प्रदान करने के लिए अभियंताओं को कसा। कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता एमपी सिंह का कहना है कि अब रीवैम्प योजना के सभी कार्यो को 12 दिनों में पूरे करने होंगे। इस योजना का अधिकांश काम एनसीसी कंपनी को सौपा हुआ है। रीवैम्प योजना से संबंधित फर्मो से अब तक कराए कार्यो की अपडेट मांगी गई है। अभी तक कितने कार्य अवशेष हैं, फर्मो के प्रोजेक्ट मैनेजरों से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। कहीं पर कार्यो को कराने में कोई बाधा या अड़चन तो नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में अधिकांश कार्यो को पूरा करा लिया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों गांव हैं जहां काम अंतिम चरण में हैं। मुख्य अभियंता ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में शामिल रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)के तहत समस्त प्रकार के विद्युत मीटर, सप्लाई बिजली औसत, बिजली सप्लाई में लॉस, उपकेंद्रों पर अत्यधिक भार होने पर नए बिजली घरों का निर्माण करके समस्याओं को दूर कराई जा रही हैं।
चेयरमैन ने बुलाई बैठक:विभाग की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यो को गति देने के लिए चेयरमैन ने मुख्य अभियंता समेत जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट भी ली जानी है। ज्यादा फोकस समाधान योजना व स्मार्ट मीटर लगाने के साथ बिजली हानियों को रोकने की रणनीति को लेकर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।