Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाGonda Police Reshuffles 30 Officers to Enhance Law and Order

एक निरीक्षक व 29 दरोगाओं का स्थानांतरण हुआ

गोण्डा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को एक निरीक्षक और 29 उपनिरीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर नई तैनाती दी है। इसमें विभिन्न चौकियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 25 Nov 2024 05:46 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सोमवार को एक निरीक्षक और 29 उपनिरीक्षक को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर दूसरी जगह तैनात किया है। निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया। वहीं, एसआई डिग्री प्रसाद गौतम को कोतवाली नगर से रोडवेज चौकी प्रभारी, रोडवेज चौकी इंचार्ज राजेंद्र कन्नौजिया को कोतवाली इटियाथोक, गुरुनानक चौकी इंचार्ज अंगद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी हथियागढ़ बनाया गया। इसके अलावा चौकी प्रभारी न्यायालय अरुण कुमार को पुलिस लाइन, इटियाथोक कोतवाली में तैनात रहे अवनीश शुक्ल को गुरुनानक चौकी इंचार्ज, आलोक कुमार राय को पुलिस लाइन से तिवारी बाजार चौकी प्रभारी, तिवारी बाजार चौकी इंचार्ज साहेब कुमार को नगर कोतवाली भेजा गया। इसके अलावा पुलिस लाइन और थानों व चौकी पर काफी लंबे समय से तैनात रहे उपनिरीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर दूसरे स्थान पर तैनात किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें