पुलिस झंडा दिवस पर एसपी ने फहराया पुलिस ध्वज
गोण्डा में शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में ध्वज फहराया और डीजीपी का संदेश पढ़कर पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया। 23 नवम्बर को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए...
गोण्डा। पुलिस झंडा दिवस पर शनिवार को एसपी विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी के संदेश एसपी ने पढ़कर पुलिस कर्मियों को सुनाया। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने झण्डा दिवस के बारे में विस्तार से बताया । बताया 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अतिमहत्वपूर्ण दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्ति की, इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका। पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है। इस दौरान पुलिस ध्वज का प्रतीक लगाया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डा रोहण कर सलामी दी गयी। समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीयो द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।