Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Municipality Initiates Survey to Remove Illegal Occupations at Mankapur Bus Stand

पालिका की दो दर्जन दुकानों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे

Gonda News - मनकापुर बस स्टैंड पर पालिका गोण्डा ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए दुकानों की पैमाइश की। गिर्द गोण्डा और नजूल भूमि को अलग करने के लिए यह प्रक्रिया चल रही है। पिछले प्रयासों में बाधाओं का सामना करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 7 Oct 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

-मनकापुर बस स्टैंड चौराहे पर दुकानों की भी कराई पैमाइश -गिर्द गोण्डा व नजूल भूमि की पैमाइश कर किये गए चिह्नित

गोण्डा, संवाददाता। मनकापुर बस स्टैंड स्थित पालिका गोण्डा की दो दर्जन दुकानों से अवैध कब्जे हटाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। सोमवार को यहां गिर्द गोण्डा व नजूल भूमि की अलग करने की पैमाइश की गई। जिससे मालूम चल सके कि पालिका की यहां पर कितनी नजूल भूमि पड़ी है? बताया जा रहा है कि चौक बाजार में भीड़-भाड़ के चलते पुरानी सब्जी मंडी को पहले यहीं इसी भूमि पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव था।

पालिका गोण्डा की ओर से इसी वजह से दर्जनों दुकानें बनवाई गईं थी। बाद में नई सब्जी मंडी इससे थोड़ी दूर ग्रामीण क्षेत्र में बनवाए जाने और शिफ्ट होने से यहां बनी हुई करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों पर कईयों ने अवैध कब्जे जमा लिये। वहीं आसपास की खाली भूमि की प्लाटिंग भी करा दी गई। पालिका की ओर से यहां पर करीब ढाई एकड़ से अधिक भूमि होने का दावा किया जा रहा है। इनमें दुकानें तो महज एकड़ भर भूमि में बनी है, जबकि बची भूमि पर लोगों ने आवास तक बना लिये हैं। पालिका ने कई बार कब्जे हटाने के प्रयास किए तो कई अड़चने सामने आईं। पालिका के ईओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी गोण्डा गिर्द से नजूल भूमि को अलग करने के लिए पैमाइश कराई जा रही है, जिससे सही स्थितियों का पता चल सके, इसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी। पैमाइश के दौरान हल्का राजस्व निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव व पालिका के राम जन्म मिश्रा, गुरुशरण पांडेय के अलावा कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें