बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के शौचालय चोक, मरीज हलकान
Gonda News - - शौचालय में भर जाता है पानी, ईंट रखकर नित्यक्रिया को जाते हैं

गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के कई वार्डों के शौचालय चोक हैं। स्थिति यह हो जाती है कि शौचालय में पानी भर जाता है। कई शौचालयों में तो कमोड पर ईंट रखकर मरीज व तीमारदार नित्यक्रिया करने जाते हैं। मरीजों ने कई बार शिकायत की लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे मरीज हलकान हैं। अस्पताल परिसर में स्थित शौचालयों टैंकों के लीक होने से गंदा पानी भरने की समस्या तो आम हो गई है। अस्पताल के इमरजेंसी के सामने नई बिल्डिंग जाने वाले रास्ते के बगल का शौचालय का टैंक लीक है, जिससे हमेशा गंदा पानी लीक होता रहता है।
इस कारण से इमरजेंसी के बगल गंदा पानी इकट्ठा रहता है यही हाल डायलिसिस यूनिट के बगल का भी है। वहां भी शौचालय टैंक लीक होने के कारण टीबी क्लीनिक जाने वाले रास्ते पर हमेशा गंदा पानी बहता रहता है। स्थिति यह हो जाती है कि गंदा पानी बहकर आरडीसी के सामने भर जाता है, जिससे इलाज कराने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कई वार्डों के शौचालय भी बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं। शौचालय चोक होने के कारण अक्सर शौचालयों में पानी भर जाता है, जिसको लेकर मरीजों व उनके तीमारदारों में रोष व्याप्त है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के सीएमएस डा अनिल तिवारी ने बताया कि जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उनका समय से निराकरण कराया जाता है। शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का निराकरण कराया जाएगा। एक्सरे रुम का एसी दे गया दगा : शनिवार को आरडीसी में स्थित एक्सरे रुम का एसी दोपहर में दगा दे गया। एक्सरे रुम में जहां प्रिंटर व कंट्रोलरुम बनाया गया है, वहां की एसी अचानक ठंड हवा देना बंद कर दिया। जिसके बाद रुम में बैठे कर्मचारी पसीने से नहा गए। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को एसी खराब होने की सूचना देकर जल्दी ही एसी ठीक कराए जाने की मांग की है। पिंक टायलट तो बने, टूटे दरवाजे व गंदगी भरमार गोण्डा। शहर में कई जगहों पर महिलाओं के लिए पिंक टायलट तो बने हुए हैं। लेकिन उनके दरवाजे टूटे और गंदगी से भरमार है। कई बार स्थानीय लोगों की ओर से मामला उठाने पर भी सुधार नहीं हो सका है। पटेल नगर में पांडेय तालाब के किनारे दो टायलट बने हैं, दोनो गंदगी भरी है और दरवाजे भी टूटे हुए हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि बनने के बाद से यह कभी चालू नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।