Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Hospital Sees Huge Patient Rush Post Holiday Chaos Erupts

अस्पताल में उमड़ी भीड़, पर्चा कटाने को धक्का-मुक्की

Gonda News - गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी तक लंबी लाइनें लगी रहीं, जिसमें धक्का-मुक्की और तकरार भी हुई। अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 24 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में उमड़ी भीड़, पर्चा कटाने को धक्का-मुक्की

गोण्डा, संवाददाता। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों का हुजूम उमड़ा रहा। लाइन में लगे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी देखी गई। वहीं, गार्ड न होने से कई जगह तो लाइन में लगने को मरीजों के बीच तकरार भी हुई, जिसे लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। रविवार छुट्टी के बाद सोमवार को बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में खूब भीड़ देखी गई। सुबह से ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद डाक्टरों के ओपीडी के बाहर भी खूब भीड़ देखी गई। पैथोलॉजी जांच के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी दो लाइनों में लोग आरडीसी के पोर्च तक खड़े नजर आए। एक्सरे रुम के बाहर तो पर्चा जमा करने के लिए मरीजों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। कई महिला मरीजों में तो झड़प की स्थिति भी कई बार आई। वहां पर तैनात कर्मियों द्वारा लाइन से न आने पर एक्सरे बंद करने की भी चेतावनी दी गई। इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस डा अनिल तिवारी ने बताया कि मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए काउंटर भी बढ़ा दिए गए हैं। जिससे मरीजों को लाइन में न खड़ा होना पड़े। रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को भीड़ अक्सर बढ़ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें