Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाGonda District Schools Relocate Due to Flood Impact Ensuring Continuous Education

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पांच बेसिक स्कूलों की जगह में परिवर्तन

गोण्डा जिले में बाढ़ प्रभावित विद्यालयों को स्थानांतरित किया गया है। डीएम नेहा शर्मा ने आदेश दिए हैं कि विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई बाधा न आए। जल स्तर कम होने पर सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 04:24 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित परिषदीय विद्यालयों के जगह परिवर्तन किया गया है। डीएम नेहा शर्मा ने विद्यालयों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई बाधा न आए और सभी स्थानांतरित विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में जल स्तर कम होने पर साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कराकर पठन पाठन दोबारा किया जाएगा। बेलसर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी द्वितीय का संचालन अब प्राथमिक विद्यालय गढ़ी प्रथम में किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय गोडियाना का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐली परसौली में होगा। वहीं नवाबगंज अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय तुरकौली का संचालन अब प्राथमिक विद्यालय बालापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर का संचालन प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर, प्राथमिक विद्यालय मल्लाहनपुरवा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन भी प्राथमिक विद्यालय दुल्लापुर में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें