गोण्डा-मतगणना की तैयारियां जोरों पर
Gonda News - मनकापुर। मतगणना स्थल डीपी इंटर कालेज में मतगणना की तैयारियां जोरों पर चल रही...
मनकापुर। मतगणना स्थल डीपी इंटर कालेज में मतगणना की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शुक्रवार को स्कूल के बरामदे में टेबल और बाहर न्याय पंचायतवार टेबल व बूथवार संख्या लिखा बैनर लटकाया जा रहा है। मतगणना अभिकर्ताओं के लिए टेंट लगने की तैयारी की जा रही है। मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि तैयारियां चल रही है। धूप अधिक है लेबर सब काम बंद किये हैं। दक्षिण से लेकर उत्तर तक बरामदे में मतगणना कराया जाना प्रस्तावित है। मतगणना स्थल वाली जगह पर स्ट्रांग बनाया गया है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। मतपेटिका की सुरक्षा में जवान मुस्तैद दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।