गोण्डा:गैंगरेप मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार, अन्य की तलाश
Gonda News - कटराबाजार। हिन्दुस्तान संवाद एक युवती से सामूहिक दुराचार मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता...
कटराबाजार। हिन्दुस्तान संवाद
एक युवती से सामूहिक दुराचार मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता के पुत्र को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी है।
मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ क्षेत्र के भाजपा नेता के पुत्र समेत पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक मंगलवार रात में घर के मड़हे में सो रही युवती को मुंह में कपड़ा डालकर बाइक से उठा ले गये थे और घर से पांच सौ मीटर दूर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवती को घटना स्थल पर छोड़कर जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक बृजेश पांडे ने गुरुवार को बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर भाजपा नेता पुत्र समेत पांच युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें एक आरोपी बीरपुर निवासी भाजपा नेता के पुत्र मनीष पासवान को परसौना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी चारों आरोपी की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।