Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGonda Bar Association Issues Show Cause Notices to 13 Lawyers for Defying Union

सीबीए अध्यक्ष ने निलंबित 12 वकीलों से मांगा जवाब

Gonda News - गोंडा में सिविल बार एसोसिएशन ने संघ की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के आरोप में 13 वकीलों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। यदि 15 दिनों में उचित जवाब नहीं दिया गया, तो उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 10 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सीबीए अध्यक्ष ने निलंबित 12 वकीलों से मांगा जवाब

गोंडा, विधि संवाददाता। सिविल बार एसोसिएशन का अस्तित्व नकारने हुए संघ की अस्मिता को ठेस पहुंचाने में आरोपित 13 वकीलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। पंद्रह दिन के अंदर समुचित जवाब न देने पर सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यह जानकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने दी। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा व महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिवक्ता संशोधन विल के आंदोलन में चार वकीलों ने त्यागपत्र दे दिया था जो स्वीकार कर लिया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ सहित बारह वकीलों की सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बार अध्यक्ष सहित सुरेंद्र कुमार मिश्रा 'सूर्य 'अवधेश कुमार श्रीवास्तव, उदयभान मिश्रा, अमित कुमार दूबे, भगवती प्रसाद पांडेय , सुशील कुमार मिश्रा, प्रभात कुमार शुक्ला, महराज कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार चौबे, हिमांशु ओझा व देवन मिश्रा का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।