गोण्डा-59 हजार उड़ाने वाले आरोपित गिरफ्तार
इटियाथोक। सोमवार को डिग्गी से उनसठ हजार रुपये निकाल कर भागने वाले आरोपी को...
इटियाथोक। सोमवार को डिग्गी से उनसठ हजार रुपये निकाल कर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजय दूबे ने बताया कि मो इस्रायल पुत्र सुभान निवासी तारी परसोहिया (वीरपुर सूबेदार) ने तहरीर दी थी कि मेरा भतीजा जुबेर अपनी मां अलीशा के साथ बैंक से 59 हजार रुपये निकाल कर डिग्गी में रखकर घर आया था। वह मोटर साइकिल दरवाजे पर खड़ी करके घर के अंदर चला गया। घर से वापस आया तो देखा कि तीन अज्ञात लोग मोटर साइकिल की डिग्गी से रुपया निकाल कर बाइक से भाग रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोमवार को ही अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया और देरशाम तक जगदीश पुर बृन्दावन नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। कोतवाल संजय दूबे ने बताया कि दोनों आरोपितों धनीराम पुत्र रामराज निवासी निवासी बैजू थाना धानेपुर और राम बहादुर पुत्र राम प्रकाश निवासी बेषपुरवा ढेबरी कला थाना धानेपुर को 59 हजार रुपये और अबैध असलहाऔर एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं और गैर जनपद व जिले के अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। कोतवाल संजय कुमार दूबे, उपनिरीक्षक राजेश पांडेय, आरक्षी सुरेश चंद्र, रवीश कुमार, शम्भू तिवारी और राकेश कुमार यादव की टीम की अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी लक्ष्मी कांत गौतम ने सराहना की है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।