उफनाई घाघरा में समाई छह सौ बीघा भूमि
घाघरा नदी बहुवनमदार मांझा के पास प्रतिदिन 10 मीटर से अधिक कटान करते हुए बांध के करीब आ रही है। जलस्तर 106.07 के सापेक्ष 14 सेमी की वृद्धि के साथ बढ़ रहा है। बैराजों का डिस्चार्ज 3 लाख 27 हजार क्यूसेक...
करनैलगंज, संवाददाता। लगातार हो रही कटान को देखते हुए अब बाढ़ खण्ड ही नहीं स्थानीय लोगों को भी बांध की चिंता सताने लगी है। घाघरा नदी बहुवनमदार मांझा के पास प्रतिदिन 10 मीटर से भी अधिक कटान करते हुए बांध के करीब आती जा रही है। बुधवार को भी घाघरा का जलस्तर खतरा बिन्दु 106.07 के सापेक्ष 14 सेमी की बढ़त बनाते हुए बढ़ते क्रम में नजर आ रहा है। उधर घाघरा से जुड़े बैराजों का कुल डिस्चार्ज भी बढ़कर 3 लाख 27 हजार क्यूसेक से अधिक हो गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को भी नदी का जलस्तर बढ़ते क्रम में ही रहेगा। हालांकि बाढ़ खण्ड व प्रशासन घाघरा की कटान पर निगरानी का दावा कर रहे है। लेकिन नदी तेजी के साथ कटान करती हुए बांध की ओर आती जा रही है। जिससे एक बार फिर एल्गिन चरसड़ी बांध पर खतरा मंडराता प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।