धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
वजीरगंज में एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर कूट रचना कर नौकरी करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता राजेश ने कोर्ट में वाद दाखिल किया। सीजेएम ने जांच का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपों पर...
वजीरगंज, संवाददाता। अभिलेखों में कूट रचना कर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नौकरी करने की शिकायत पर सीजेएम ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। राजेश पुत्र राम मिलन निवासी रूपीपुर ने हजरतपुर में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत माया के कूटरचित अभिलेखों के सहारे नौकरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जनसूचना अधिकार के तहत इसकी पुष्टि के बावजूद कोई कार्यवायी न होते देख उन्होंने सीजेएम न्यायालय वाद दाखिल कर कार्यवायी की गुहार लगायी। तथ्यों को परखने के बाद सीजेएम ने केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।