Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsFormer MP Brijbhushan Sharan Singh Inspires 2800 Students at Talent Award Ceremony

आगे बढ़ना है तो अपनी कमी खुद पहचानइए : बृजभूषण

Gonda News - नबाबगंज में नंदिनी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और आलस्य को त्यागकर लक्ष्य प्राप्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 14 Dec 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

नबाबगंज, संवाददाता। नन्दिनी के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेघावी छात्र - छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जीवन में तरक्की करना है तो खुद से बात करना सीखिए। अपने कमी कमजोरी को पहचान कर इससे दूरी बनाकर ही आप कैरियर में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं । सम्मान समारोह के 14वें चरण में शनिवार को जिले के पांच ब्लाक मनकापुर, इटियाथोक, बभनजोत, रेहरा और छपिया के 58 इंटर कालेज के 2800 मेधावी छात्र - छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पूर्व सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और गुरू वशिष्ठ महाविद्यालय मनकापुर के छात्रों के सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। इसके पश्चात पूर्व सांसद श्री सिंह द्वारा अपने जीवन के अनुभव को सुनाते हुए छात्रों को सफलता के अनेक दृष्टांत सुनाए गए। कहा कि आलस्य को त्याग कर , नशे की लत से दूर रहते हुए शिक्षा के साधना से आप जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। समारोह को राज कुमार दास और हेमन्त दास ने भी सम्बोधित करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। संचालन डॉ नवीन सिंह ने किया। इस दौरान मंहथ राजकुमार दास, राम बल्लभा कुंज अयोध्या , हेमंत दास पुजारी, हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम , महंत कृपालु दास, दशरथ महल , महंत गिरीश दास अयोध्याधाम, पुजार अतुलित दास, शीश महल अयोध्या धाम, श्री भूपेंद्र सिंह एमपी, दाऊजी ,प्रमुख नीलू पासवान, चेयरमैन डा सत्येन्द्र सिंह, प्रशासक राम कृपाल सिंह, प्राचार्य डा बीएल सिंह ,डा देवानंद तिवारी, डा एमके सिंह ,डा सुनील तिवारी , डा राजकुमार सिंह, डा शत्रुघ्न सिंह ,डा केके पटेल, सोनू सिंह रहें।

मिलावटी खाद्य पदार्थो पर साधा सरकार पर निशाना : सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने बाजार में बिक रहे समानों का जिक्र किया। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन वस्तुओं के बिक्री पर रोक लगाने के लिए सरकार के पास अनेक विभाग मौजूद हैं। इन सब के बावजूद बाजार में खुलेआम बिक रहें है। इन मिलावटी वस्तु के खाने से न सिर्फ लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है अपितु ये अनेक प्रकार की बीमारियों को भी पैदा कर रहें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें