सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Gonda News - -बाइकों की टक्कर में बलरामपुर के युवक की गई थी जान -मृत युवक

अलावल देवरिया, संवाददाता। थाना कोतवाली देहात के सालपुर चौकी अंतर्गत गोंडा उतरौला रोड पर शनिवार को दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला था। मस्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर ली थी। मृतक के पिता ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रामप्रकाश चंद्र ने बताया कि शनिवार को लगभग 3:00 बजे के आसपास बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर निवासी 30 वर्षीय युवक सुनील कुमार बाइक से गोंडा की ओर जा रहा था ।
गोंडा उतरौला रोड पर सालपुर के पास सरयू नहर के पुल पर सामने से अनियंत्रित व तेज गति से आ रहे बाइक सवार दिनेश वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा निवासी ग्राम बेसहूपुर थाना मोतीगंज ने सुनील को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सुनील उछलकर रेलिंग को पारकर नहर में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल नहर से निकलवा कर मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा गया वहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। देर शाम मृतक के पिता सेवाराम ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।