Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाFarmers Struggle for Wheat Seeds Amidst Short Supply in Karnailganj

गेहूं के बीज के लिए किसानों को लगाना पड़ रहा चक्कर

करनैलगंज में किसान गेहूं के बीज के लिए लगातार बीज गोदामों के चक्कर लगा रहे हैं। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज की मात्रा अपर्याप्त है। बीज गोदाम प्रभारी ने बताया कि किसानों को विभिन्न प्रजातियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 25 Nov 2024 06:22 PM
share Share

करनैलगंज, संवाददाता। बीज गोदामों पर गेहूं की बीज़ के लिए किसान लगातार चक्कर लगा रहे हैं। विभाग द्वारा बीज गोदामों पर जितना गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है, वह पर्याप्त नही है।

करनैलगंज ब्लॉक स्थित बीज़ गोदाम प्रभारी लवकुश वर्मा से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की अभी तक विभिन्न प्रजातियों जैसे डीबीडब्लू 187 व 303 प्रमाणित/फाउंडेशन, डीबीडब्लू प्रमाणित, एचडी 3226 फाउंडेशन का कुल 556 कुंतल गेहूं का बीज किसानो को उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया बीज उपलब्ध न होने की वजह से किसानो को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन सोमवार को एचडी 2967 प्रमाणित 80 कुंतल गेहूं का बीज आ गया है। मंगलवार को किसानो क़ो उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया इसके आलावा मटर, मसूर व सरसों का बीज भी उपलब्ध है। इसके अलावा बीज़ सोधन के लिए ट्राईकोडर्मा, दीमक से बचाव के लिए विवेरिया वेसियाना, कीटनाशी दवा डाईमिथेक, फंगस के लिए कॉपर आक्सी क्लोराइड व घास के लिए सलफ्यूरान दवाएं भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें