किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन
Gonda News - कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की गई है। एडीओ कृषि त्रिवेंद्र तिवारी की अगुवाई में क्षेत्र में निःशुल्क रजिस्ट्री की जा रही है। किसानों को आधारकार्ड...
वजीरगंज । कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना अनिवार्य करने के फरमान के बाद विभागीय टीम एडीओ कृषि त्रिवेंद्र तिवारी की अगुवायी में क्षेत्र में कैम्प लगा कर निःशुल्क फार्मर रजिस्ट्री की जा रही। भरहापारा पंचायत भवन पर रजिस्ट्रेशन कर रही तकनीकी सहायक नेहा मौर्य ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों का आधारकार्ड तथा उसमें लगा मोबाइल नम्बर आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के आधारकार्ड में मोबाइल नम्बर नहीं जुड़ा है वे जुड़वा लें तभी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।कृषि विभाग के अलावा लोकवाणी केन्द्रों पर भी फार्मर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा जिसको लेकर लोकवाणी केंद्रों द्वारा मनमानी शुल्क वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं। एडीओ कृषि त्रिवेंद्र तिवारी ने बताया कि किसानों को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। वे अपनी ग्रामपंचायतों में लगने वाले कैम्पों में निःशुल्क रजिस्ट्री कराएं। फार्मर रजिस्ट्री पर लोकवाणी संचालकों की मनमानी के संदर्भ में कृषि उपनिदेशक प्रेमकुमार ठाकुर ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री विभाग के कर्मियों द्वारा निःशुल्क की जा रही। लोकवाणी से रजिस्ट्रेशन कराने का शुल्क 15 रुपये प्रति किसान निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से अधिक शुल्क लेने वाले लोकवाणी संचालकों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।