Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाFarmers Gather for Potato Seed Purchase Amid Price Concerns in Gonda

आलू के फाउंडेशन बीज से अधिक उत्पादन लें किसान

गोंडा में किसानों ने आलू का बीज खरीदने के लिए उद्यान विभाग परिसर में भीड़ लगाई। कुफरी सिंदूरी बीज की कीमत बाजार के मुकाबले अधिक होने के कारण कुछ किसानों में उत्साह कम था, लेकिन कई ने इसे खरीदना भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 21 Oct 2024 04:36 PM
share Share

गोंडा, संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आलू का बीज लेने के लिए आए किसानों की सोमवार को उद्यान विभाग परिसर में भीड़ लगी रही। कुफरी सिंदूरी नामक फाउंडेशन बीज का बाजार के भाव से अधिक मूल्य होने से किसानों में आलू के बीज के प्रति चाहत कम देखने को मिली। हालांकि काफी संख्या में किसानों ने इसे अच्छा बताते हुए खरीदारी भी की। जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने बताया कि इस बार सौ कुंतल आलू का बीज मिला है। जो लखनऊ के अलीगंज स्थित कोल्ड स्टोरेज आया है। वहीं से प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए शोधित बीज भेजे जाते हैं। यह फाउंडेशन बीज किसानों के लिए अधिक उत्पादन देने वाला है। इससे किसान अधिक से अधिक उत्पादन ले सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि जो बाजार में बीज बिक रहे हैं। वह कई मिट्टी खा चुके हैं । इसलिए उनसे यह बीज काफी बेहतर है । उन्होंने यह भी बताया कि इस बीज का रेट 3500 शासन की तरफ सेनिर्धारित किया गया था। इसमें शासन की तरफ से 500 रुपये की छूट दी गई है इसलिए किसानों को 2995 रुपए प्रति कुंतल बीज की बिक्री की जा रही है । किसान समय से पहुंच कर अच्छे आलू के बीज विभाग से ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें