किसान सभा ने नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा
Gonda News - किसान सभा के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार करने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी और जीएसटी मुक्त करने, सिंचाई और गन्ना...
गोण्डा विधि संवाददाता। किसान सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को देकर समस्याओं के निदान की मांग की। शनिवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा जिला कौंसिल के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व महामंत्री अरूण कुमार के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं का नौ सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को दिया। इसमें गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार करने, कृषि यंत्रों पर पूर्व की भांति सब्सिडी व जीएसटी कर मुक्त करने, सिंचाई, गन्ना बिक्री आदि नौ सूत्रीय बिंदुओं पर समस्या के निराकरण की मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेश त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य दीनानाथ त्रिपाठी, राम किशोर, हनुमान तिवारी, मो हुसैन, कल्लू शाह, राम किशोर भारती, सुभाष चंद श्रीवास्तव , ननकऊ, ओम प्रकाश, अरविंद कुमार पांडेय, अयोध्या प्रसाद पांडेय, राज कुमार वर्मा, शशांक खट्टर, भगवान दयाल, मोहित तिवारी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।