गोण्डा-फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
Gonda News - गोंडा में उप कृषि निदेशक प्रेमकुमार ठाकुर ने बताया कि एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान तेजी से चल रहा है। अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इससे किसानों को कृषि लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा...
गोंडा, संवाददाता। उप कृषि निदेशक प्रेमकुमार ठाकुर ने बताया कि एग्री स्टैक योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान का कार्य जिले में तेजी से किया जा रहा है । इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इससे किसानों को सुलभ कृषि लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा का लाभ तथा कृषकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के अलावा किसानों को पंजीकरण में आसानी हो जाएगी। इस योजना के तहत अपने निकट लोकवाणी केंद्र व जनसेवा केंद्र पर खतौनी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड ले जाकर शासन के वेब पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा किसान स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद में गोल्डन कार्ड नंबर मोबाइल पर मिल जाएगा। इससे उन्हें कृषि कार्यों में काफी आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।