Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsFarmer Panchayat Demands Solutions for Local Issues in Rupidiha

पंचायत में गूंजी किसानों की समस्याएं

Gonda News - रुपईडीह में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की किसान पंचायत आयोजित हुई। किसानों ने खंड विकास अधिकारी अभय सिंह से सामुदायिक शौचालय, गौशाला निर्माण, खाद बीज उपलब्धता, बिजली कटौती, और ई सीएचसी चालू करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 31 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

रुपईडीह, संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शिवराम उपाध्याय के नेतृत्व में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह से वार्ता की। किसान पंचायत में संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराम उपाध्याय ने खंड विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह से ब्लॉक मुख्यालय पर सामुदायिक शौचालय बनवाने एवं परिसर में बने शौचालय में पानी की सप्लाई कर चालू कराने की मांग की। साथ ही किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण करा कर क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों को गौशाला पहचाने,सभी किसानों को ब्लॉक स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने, बिजली की कटौती को दूर करने, गांव में ई सीएचसी चालू कराने, गांव के सामुदायिक शौचालय में लगा ताला खुलवाने सहित विभिन्न समस्याओं के निदान पर चर्चा करते हुए समस्या के निदान की मांग की। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, अर्जुन कुमार, प्रभाकर चतुर्वेदी, रामजी शुक्ला, काशी प्रसाद उपाध्याय उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें