गोण्डा-स्वच्छता के लिए हटाया अतिक्रमण
Gonda News - मनकापुर। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को कस्बा मनकापुर में ईओ नंगर...
मनकापुर। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को कस्बा मनकापुर में ईओ नंगर पंचायत शिवम् द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में नालियों से अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत मनकापुर में चौक बाजार में काफी दिनों से नालियों पर अतिक्रमण है। शनिवर को कोरोना कफ्र्यू के दौरान टीम के साथ यह अभियान चलाया गया। कोरोना काल में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन के दौरान कस्बे में अतिक्रमण के कारण साफ सफाई नहीं हो पाती है। इसकी शिकायत चेयरमैन प्रदीप गुप्ता से की गई थी। एसडीएम हीरालाल व सीओ ओमपाल सिंह ने कस्बा भ्रमण के दौरान देखा कि लाक डाउन का पालन करने में व्यापारी हीलाहवाली कर रहे हैं। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की बैठक में अभियान का निर्णय लिया गया। शनिवर को ईओ शिवम द्विवेदी, एसडीएम के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह, लेखपाल प्रेमशंकर, एसआई महिमानाथ उपाध्याय, एसआई अश्वनी कुमार राय ने भारीपुलिस बल के साथ चौक बाजार, मुख्य बाजार, लोहा मंडी में नालियों से अतिक्रमण को हटवा दिया। व्यापारियों ने नोटिस की बात कही तो ईओ ने कहा कि कई बार मुनादी कराई जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।