Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsElectricity Supply Issues and Poor Infrastructure Plague Azad Nagar Ward in Mankapur

बांस-बल्ली के सहारे मिली रही बिजली, रास्ते भी कच्चे

Gonda News - मनकापुर के आजाद नगर मोहल्ले में बिजली सप्लाई लकड़ी के जर्जर खंभों से हो रही है। वार्ड में जलभराव और कच्चे रास्तों की समस्या है। स्थानीय लोग नगर पंचायत के विकास कार्यों की कमी से निराश हैं। पार्किंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 22 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

मनकापुर, संवाददाता। नगर पंचायत मनकापुर में स्थित आजाद नगर मोहल्ले में पीसीसी या लोहे के खंभों की बजाय लकड़ी की जर्जर बांस-बल्ली के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है। यही नहीं वार्ड के लोगों को बरसात में जलभराव की दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं मोहल्ले के कुछ हिस्सों के बाशिंदे तमाम लोग आज भी कच्चे रास्तों पर आने जाने को मजबूर है। रविवार को हिन्दुस्तान ने मोहल्ले की पड़ताल की तो लोगों में विकास की कसक साफ दिखी। अधिकांश लोगों ने कहा कि हम लोगों के साथ नगर पंचायत के जिम्मेदार सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। नगर पंचायत में आजादनगर को नौ नंबर वार्ड से जाना जाता है। यहां करीब सात सौ मतदाता और तीन हजार की जनसंख्या निवास करती है। आजादनगर ज्यादातर पक्की सडकों पर बसा हुआ है। मोहल्ले में कपड़ा, किराना व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य वस्तुओं की दुकानें है। खुद सभासद की विकास हांडा का प्रतिष्ठान भी इसी मोहल्ले में है। इसी मोहल्ले में सब्जी मंडी भी लगती है। शाम को फुटपाथ पर सब्जी की दुकानें लगने से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इसी मोहल्ले में पीएनबी की शाखा, कोतवाली, गन्ना विकास समिति का कार्यालय भी है।

हालांकि गन्ना समिति के पास अच्छी सड़क व बिजली की सुविधा लोगों को मिल रही है। वहीं, मोहल्ले के कुछ हिस्से जो मनकापुर -नवाबगंज रोड के पास पर बसे हुए है वहां जल निकासी के लिए नाली व नाले की व्यवस्था नहीं है। यही नहीं तमाम लोगों के घरों में बिजली की सप्लाई जर्जर बांस-बल्ली के खंभों के सहारे हो रही है। यहां पर तक बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोगों को नगरीय सुविधा नहीं मसस्सर है। आजाद नगर के मुख्य हिस्से में प्रमुख सड़क पर जानलेवा गड्ढा है। इसमें आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। वहीं सड़क के किनारे की पटरियां नीची है जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। गन्ना दफ्तर के सामने भी सड़क टूटने पर गड्ढा हो गया है।

जाम की भी समस्या से जूझ रहे लोग: आजाद नगर मोहल्ले में पार्किंग न होने की वजह से तथा सड़क की पटरी नीची होने के कारण बाजार आने जाने वाले लोग अक्सर जाम में फंसकर घंटों खड़े रहते हैं। इस समस्या का अभी तक कोई ठोस निदान नहीं किया गया है। यदि सड़क की पटरिया ऊंची करके इंटरलाकिंग लगा दी जाए तो आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि सभासद के व्यक्ति प्रयासों से कई विकास कार्य इस मोहल्ले में हुए है। खंभों पर स्ट्रीट लाइट से सड़क पर रात में उजाला रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें