Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाElectricity Department Revamps in Gonda Smart Meters and Revamp Plan Challenges

नई चुनौतियों का सामना करेंगे बिजली के अफसर

गोण्डा में बिजली विभाग की नई टीम बन गई है। स्मार्ट मीटर लगाने की योजना जनवरी से शुरू होने वाली है, लेकिन रीवैम्प योजना के अधूरे कार्य और विद्युतीकरण की चुनौतियाँ बनी हुई हैं। मुख्य अभियंता ने अधूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 21 Nov 2024 05:56 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। देवीपाटन मंडल में बिजली विभाग की नई टीम तैयार हो गई है। चंद महीनों में मुख्य अभियंता से लेकर एसई व कई डिवीजनों के एक्सईएन भी बदले जा चुके हैं। ऐसे में महत्वाकांक्षी योजनाएं घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने और इसी दिसम्बर में करोड़ों की लागत वाली रीवैम्प योजना पूरी होनी है। हालांकि रीवैम्प के काम बीते तीन सालों से कराए जाने के बावजूद अभी आधे अधूरे पड़े हैं। वहीं दो सौ से ज्यादा गांवों के विद्युतीकरण को पूरा कराने की अभी चुनौती बनी हुई है। देखा जाए तो पूरे मंडल में कर्मचारियों, अभियंताओं के तबादले से बड़ा बदलाव हो चुका है। खास है कि सरकार की ओर से घर घर स्मार्ट मीटर लगने की योजना जनवरी से शुरु होने वाली है। हालांकि जिले में कुछ रिहायशी इलाके में रसूखदार उपभोक्ताओं के यहां इसका शुभारंभ किया जा चुका है। स्मार्ट मीटर को लेकर फैले भ्रम के चलते विभाग के अभियंता भी आम लोगों के यहां इसे लगवाना मुश्किल मान रहे हैं। विभाग इसके लिए पूरी तरह लोगों को जागरुक कर रहा है और कई सम्मानित नागरिकों को अभियान से जोड़ रहा है। वहीं सबसे अधिक चुनौती रीवैम्प योजना के तहत कार्यो को संतृप्त कराने की है। कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता एमपी सिंह का कहना है कि उन्होने रीवैम्प से संबंधित कराए कार्यो की पूरी फेहरिस्त तलब की है। इससे मालूम चल सकेगा कि कहां पर कितना कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में जर्जर तार, खंभे व ट्रांसफार्मर बदलने और 11/33 केवी उपकेन्द्रों को हाईटेंशन लाइनों को बनाने की जिम्मेदारी भी बनी हुई है। इन सभी कार्यो को लेकर डिवीजन से लेकर मुख्य अभियंता तक अभियंताओं के सामने चुनौती बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें