सुरेंद्र अध्यक्ष व रणजीत उपाध्यक्ष चुने गए
Gonda News - गोंडा के श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को हुआ। इसमें सुरेंद्र दत्त अध्यक्ष और रणजीत सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। अन्य पदाधिकारियों में सत्यम उप प्रबंधक,...
गोंडा, संवाददाता। शहर के भैया राघव राम पांडे स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को आयोजित किया गया। बैठक प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त की अध्यक्षता में डीआईओएस के नामित पर्यवेक्षक राजकीय हाईस्कूल मुंडेरवा माफी प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी के देखरेख में संपन्न हुई। इसमें सुरेंद्र दत्त अध्यक्ष, रणजीत सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। वहीं, सत्यम उप प्रबंधक, राम मनोहर पांडे कोषाध्यक्ष, सदस्य में कृष्ण कुमार पांडे सदस्य, रघुराज प्रसाद उपाध्याय, आनंद स्वरूप यादव, प्रदीप कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद, कृष्ण कुमार शुक्ला के नाम शामिल है। प्रधानाचार्य अमिताभ मिश्रा ने साधारण सभा में निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।