Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाElderly Pension Cut Due to Incorrect Death Record in Ramapur

वृद्ध ने पेंशन सूची से नाम काटने की शिकायत की

रामापुर के ग्राम पंचायत उड़िला में एक बुजुर्ग का नाम वृद्धावस्था पेंशन सूची से काट दिया गया। उसे मृतक दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच और पेंशन बहाली की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 19 Sep 2024 11:51 AM
share Share

रामापुर। कटरा विकासखंड के ग्राम पंचायत उड़िला में बुजुर्ग का वृद्धावस्था पेंशन सूची से नाम काट दिया गया। कागजों में उसे मृतक दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई। पीड़ित सुबराती पुत्र बाउर ने जिलाधिकारी को पत्र देकर दो वर्ष से समाज कल्याण विभाग में मृतक दिखा करके पेंशन बंद करने बावत जांच करके पेंशन बहाली की मांग की है। इस संबंध में एडीओ प्रीतम श्रीवास्तव ने बताया‌ कि केवाईसी न होने से कई लोगों की पेंशन कट जा रही हैं। जांच कर कराकर पीड़ित को पेंशन दिलवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख