दवा लाने गए वृद्ध का शव पेड़ पर लटकता मिला
Gonda News - -परसपुर के ग्राम मोहना के शेखनपुरवा की घटना -पुलिस ने बुर्जुग

-परसपुर के ग्राम मोहना के शेखनपुरवा की घटना -पुलिस ने बुर्जुग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना के शेखन पुरवा में शनिवार की शाम घर से पैदल दवा लाने मोहना गए वृद्ध हिदायत अली वापस घर नहीं पहुंचे । रविवार की सुबह संदिग्ध हालात में उनका शव घर से एक किलोमीटर दूर चकड़वा तालाब स्थित एक बगीचे में नायलान रस्सी के सहारे आम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। सुबह ग्रामीणों से परिजनों को जानकारी हुई। पत्नी की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रथम दृष्टया आत्म हत्या की बात सामने आ रही है, फिलहाल लोगों से पूछताछ की जा रही।
गुड़िया के मुताबिक 62 वर्षीय हिदायत खान की वह तीसरी बीवी है। जिससे चार पुत्र, एक तीन वर्षीय छोटी बेटी हसीना है। बताया कि तकरीबन पंद्रह साल पहले हिदायत की पहली बीवी और एक बच्चे की जब मौत हो गई तो उसने दूसरा निकाह किया। उससे बच्चा न होने पर वह चली गई। इसके बाद हिदायत बिहार से गुड़िया को लाया। पहले वह फेरी करके चूड़ी बेचता था। परिजनों की बीमारी व स्वयं के टूटे हाथ के इलाज में वह टूट गया। इस दौरान वह घर खेत सब बेंच डाला। इसके बाद गांव के बाहर पंचायत की भूमि में बने खेल मैदान में वह फूस का छप्पर रख कर जीवन यापन कर रहा था। अब दूध बिक्री की आय ही उसका मात्र एक सहारा थी। परिजनों की मानें तो तंगहाली से ऊबकर उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस अब लोगों से पूछताछ कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।