Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsElderly Man Dies in Road Accident in Nawabganj Investigation Underway

नवाबगंज में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

Gonda News - नवाबगंज में एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय मोतीलाल की मौत हो गई। वह अपनी बहन के घर पर रह रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। मोतीलाल सोमवार शाम को भांजी के घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 6 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
नवाबगंज में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

नवाबगंज। थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नवाबगंज -मनकापुर मार्ग पर सिरसा फार्म के पास मंगलवार की भोर में चार बजे के आसपास एक बुजुर्ग घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को सीएचसी पर इलाज के लिए ले गई जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग की पहचान बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी मोतीलाल (70) पुत्र संचित के तौर पर हुई। वह काफी दिनों से अपनी बहन के घर नवाबगंज के रेहली गांव में रहता था।

परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी भांजी के घर शोभापुर जाने की बात कह कर घर से निकला था । मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली। बुजुर्ग की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी भूमि को अपनी बहन के नाम लिख दिया था और उसी बहन के घर पर ही आकर रहता था। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें