गोण्डा: ऑक्टा चुनाव में सात जिलों से 500 शिक्षक करेंगे मतदान
गोंडा में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) चुनाव 2024 का आयोजन शनिवार को होगा। इसमें 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 500 से अधिक शिक्षक वोट डालेंगे, और नए कार्यकारिणी का...
गोंडा, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) चुनाव 2024 का चुनाव शनिवार को शहर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में संपन्न होगा। चुनाव में कुल बीस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। संयुक्त मंत्री के दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर 18 उम्मीदवारों के वोट पड़ेंगे। इसमें सात जिले से बीस महाविद्यालय के 500 से अधिक शिक्षक वोट डालेंगे। अधिवेशन संयोजक व ऑक्टा महामंत्री प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे कॉलेज के ललिता सभागार में शिक्षकों का अधिवेशन आयोजित किया गया है। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों में सेवानिवृत 52 शिक्षकों का सम्मान होगा। अधिवेशन के बाद ऑक्टा की नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सलाहकार समिति के संयोजक प्रो. बीपी सिंह, सदस्य आरबी सिंह बघेल, डॉ. रेखा शर्मा, लोहांश कल्याणी, प्रो. शैलेंद्र मिश्रा, शिकायत निवारण कमेटी के अध्यक्ष प्रो. सुशील सिंह पूर्व अध्यक्ष ऑक्टा, प्रो. राम शंकर यादव, डॉ. रवि चंद्र श्रीवास्तव, प्रेक्षक प्रो. विवेक द्विवेदी, प्रो. वीरेंद्र चौहान, प्रदेश महामंत्री प्रो. प्रदीप कुमार सिंह शामिल किए गए हैं। उधर, आक्टा के चुनाव अधिकारी प्रो. रविंद्र कुमार पांडे ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।