सीएचसी के चिकित्सक ने रचा हमले का ड्रामा
परसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम कृष्ण वर्मा ने खुद पर हमले का नाटक किया। उन्होंने निजी अस्पताल के प्रबंधक पर चाकू से हमले का आरोप लगाया। प्रारंभिक जांच में यह मामला...
परसपुर, संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम कृष्ण वर्मा ने बुधवार रात खुद पर हमले का नाटक रच डाला। डॉक्टर ने मरीज न भेजने से नाराज निजी अस्पताल के प्रबंधक पर चाकू से हमले का आरोप लगाया है। सीओ करनैलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फर्जी पाया गया है। इस संबंध में वीडियो क्लिप मिली है। निजी अस्पताल के प्रबंधक ने भी डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसमें मिले तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी। सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम कृष्ण वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह बुधवार की रात तकरीबन दस बजे सीएचसी परिसर में टहल रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे कस्बे के निजी हास्पिटल के प्रबंधक ने मरीज भेजने की बात को लेकर उनके साथ पहले बदसलूकी की। इसके बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूरा खेल खुल गया।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने अपना तबादला रुकवाने के लिए खुद पर हमले की साजिश की रची थी। इस संबंध में दो वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पहले वायरल वीडियो में डाक्टर किसी व्यक्ति से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में अपने ट्रांसफर को लेकर बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. राम कृष्ण वर्मा का ट्रांसफर छपिया के लिए हो चुका है। बीते 22 जुलाई को सीएचसी अधीक्षक ने रिलीव करके पत्र न लेने पर डाक्टर के आवास पर चस्पा कराया था। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल ने बताया कि अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक डॉ. राम कृष्ण वर्मा का बुधवार रात से इलाज या मेडिकल नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।