Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDoctor Ashutosh Shines in NEET PG Exam Secures Admission at KGMU Lucknow

डा आशुतोष को केजीएमसी में पीजी में मिला प्रवेश

Gonda News - वजीरगंज के डॉ आशुतोष ने नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। काउंसलिंग के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमसी में प्रवेश मिला है। डॉ आशुतोष पहले से सीएचसी चिनहट में कार्यरत थे और कन्नौज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 21 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

वजीरगंज।  क्षेत्र के नौबस्ता लोहनडीहा निवासी डॉ आशुतोष ने नीट की परास्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। काउंसलिंग के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमसी में प्रवेश मिला है। डॉ आशुतोष पहले से सीएचसी चिनहट लखनऊ में कार्यरत रहकर नीट पीजी की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार को हुई काउंसलिंग के बाद उन्हें कालेज आवंटित हुआ। इसके पहले उन्होंने नीट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कन्नौज मेडिकल कालेज से एमबीबीएस किया।  सरकारी चिकित्सक के रूप में सेवाएं देते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हांसिल की। इनके पिता जयराम द्विवेदी ऋषिकेश में दुकान चलाते हैं। जबकि छोटे भाई आशीष द्विवेदी घर पर रहते हैं। उनकी उपलब्धि पर विधायक प्रेमनारायण पांडेय, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह  समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें