Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाDM Neha Sharma Takes Strict Action Against Illegal Land Encroachment in Gonda Construction of Anganwadi Center Resumes

डीएम की सख्ती से ग्राम समाज की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

गोण्डा के निधि नगर ग्राम पंचायत में डीएम नेहा शर्मा ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का कार्य फिर से शुरू हो गया है। ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 23 Nov 2024 05:12 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। जिले की निधि नगर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा ने सख्त कार्रवाई की है। इसके बाद लंबे समय से रुके हुए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मामला रुपईडीह की निधिनगर ग्राम पंचायत भूमि का है। जो कागजों में नवीन परती के रूप में दर्ज है। ग्राम प्रधान मालती देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि झूरीकुइंया गांव के निवासी रवीन्द्र कुमार, पुत्तन, सुनील कुमार और विनोद कुमार सहित कुछ लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। प्रशासन ने पहले भी दो बार इन कब्जेदारों को हटाया था। लेकिन वे बार-बार कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। यह भूमि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए प्रस्तावित थी। निर्माण सामग्री पहले ही मौके पर पहुंच चुकी थी लेकिन दबंगों के अवैध कब्जे के कारण कार्य रुका हुआ था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने सख्ती से कब्जेदारों को हटाया और भूमि को ग्राम समाज के नियंत्रण में दिलाया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि डीएम की सख्त कार्रवाई से आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और कार्य शुरू हो गया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी स्तर पर सहन नही किया जाएगा। इसके साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की हर शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें