Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाDistrict Magistrate Holds Meeting on Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Survey 2024

गोण्डा-गांवों में खुली बैठक कर बनेगी लाभार्थियों की सूची

गोण्डा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे संबंधी बैठक डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सर्वे जल्द शुरू होगा और नई सूची तैयार की जाएगी। पक्की छत-पक्की दीवार वाले मकान और सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 30 Aug 2024 11:22 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ से कहा कि समय से अपने अधीनस्थों को लगाकर लाभार्थियों का सर्वे कराकर जिला मुख्यालय भेजें। सीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि योजना के तहत सर्वे जल्द शुरू किया जाएगा। गांवों में खुली बैठक कर बनेगी पात्रों की नई सूची तैयार की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य प्रारभ्भ होने वाला है। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के विषय मे बताते हुए कहा कि पक्की छत -पक्की दीवार वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवार और दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। चरण-2 में अन्य प्रकार के शेष परिवारों में से सूची में दिये गये 10 पैरामीटरों में से किसी एक को भी पूरा करने वाले परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते है। वे परिवार, जिनके पास मोटरयुक्त तिपहिया/चौपहिया वाहन, मशीनी तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण, 50,000 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड हो या जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो अपात्र होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, समस्त खंड विकास अधिकारी, सौरभ श्रीवास्तव डीआरडीए, प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें