Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDistribution of Assistive Devices to 84 Disabled Students in Wazirganj Schools

छात्र - छात्राओं में उपकरण वितरित

Gonda News - वजीरगंज में 84 दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। बीएसए अतुल तिवारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा सामान्य बच्चों से अधिक होती है। समग्र शिक्षा के तहत 21 सितंबर को 112 दिव्यांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 7 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

वजीरगंज, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 84 दिव्यांग छात्र छात्राओं को शनिवार को बीआरसी पर बीएसए अतुल तिवारी ने  सहायक उपकरण वितरण  किया गया। इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा सामान्य  से अधिक होती है। बेहतर शिक्षा उचित मार्गदर्शन उन्हें सफलता की शीर्ष पर पहुंचा सकता है। अनेक क्षेत्रों  में दिव्यांगों ने परचम लहराया है। जिला समन्वयक समेकित व समग्र शिक्षा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि  21 सितंबर को 112 दिव्यांगों का चिन्हांकन किया गया था। जिसमें  समग्र शिक्षा के 84 और पीएमश्री के 04 बच्चों को आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरण किए गए । शिविर में 13  ट्राई साईकिल, 10 ह्वील चेयर, पांच सीपी चेयर, छह रोलेटर,एक ब्रेल किट, 20 बैसाखी, सात कैलीपर, 20 श्रवण यंत्र , 20 टीएलएम किट सुगम्य केन आदि सहायक उपकरणों का वितरण हुआ।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर माधव राज शुक्ला, अवनीश पाण्डेय, आनंद देव सिंह, मनोज शर्मा, राजन द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इसके पहले बीएसए ने परिषदीय विद्यालय इमिलिया व ढोढ़ीयापारा का औचक निरीक्षण किया, जहां बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने वजीरगंज के दयानंद वैदिक इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें