Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाDevotees Bathe in Saryu River During Kartik Purnima Fairs Draw Crowds Amid Traffic Chaos

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू में आस्था की डुबकी, किया पूजा पाठ

करनैलगंज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कटरा घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया। महिलाएं और बच्चे मेले में खरीदारी कर रहे हैं। अन्य घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हैं। भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 15 Nov 2024 04:34 PM
share Share

करनैलगंज, संवाददाता। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर भोर से शुरू हुआ स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक चलने की उम्मीद है।तो वहीं इस अवसर पर लगे मेले में महिलाएं व बच्चे जमकर खरीदारी करते दिख रहे है । इस मौके पर सरयू नदी में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है। तहसील इलाके में कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, भौरीगंज घाट एंव पसका त्रिमुहानी घाट पर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान ध्यान कर मेले का लुत्फ़ उठाया जा रहा है । इन मेलों में अव्यवस्था का बोलबाला दिखा। स्नान व मेले में भीड के चलते गोंडा-लखनऊ मार्ग पर रह रह कर जाम जैसी स्थिति बन रही है । करीब चार किलोमीटर तक वाहन रेंगते चल रहे है । भोर से ही जाम हटवाने के लिए पुलिस को कडी मशक्कत करनी पड़ रही है । मेले मेें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें