Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDevi Patan Division Faces Crisis with 119 Vacant Ration Shops Urgent Action Ordered

मंडल में महीनों से रिक्त हैं 119 कोटे की दुकानें

Gonda News - देवीपाटन मंडल में करीब 119 उचित दर की दुकानें महीनों से रिक्त हैं। अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है और 28 फरवरी तक नई नियुक्तियों के लिए निर्देश दिए हैं। गोण्डा में सबसे अधिक 49 मामले हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 24 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मंडल में महीनों से रिक्त हैं 119 कोटे की दुकानें

गोण्डा, संवाददाता। देवीपाटन मंडल में करीब 119 कोटे की दुकानें महीनों से रिक्त हैं और नियमों को ताक पर रख उनका अतिरिक्त चार्ज देकर संचालन किया जा रहा है। वेबसाइट की इस सूचना को अफसरों ने संज्ञान में लिया है। जिससे विभाग में खलबली मची है। उचित दर दुकानों के निलंबन का मामला हो या फिर निरस्तीकरण का, नियमों के मुताबिक एक माह में जांच की कार्रवाई अनिवार्य रुप से पूरी कर ली जानी चाहिए और यही प्रक्रिया दुकानों के निरस्तीकरण मामले में लागू होती है। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद इन 119 दुकानों पर कार्रवाई हुए दो माह से अधिक हो चुके हैं। उपायुक्त खाद्य ने इस बाबत सभी जिलों के डीएसओ से पत्राचार भी किया है। जिसमें सबसे अधिक 49 मामले गोण्डा के हैं। कुल 15 मामले निलंबन के और बाकी 34 दुकानें निरस्तीकरण के बताए गए हैं। बलरामपुर में सात मामले निलंबन और 27 निरस्तीकरण के हैं। बहराइच में 10 मामले निलंबन और 18 मामले निरस्तीकरण के हैं। वहीं सबसे कम श्रावस्ती में महज दो मामले निलंबन के और चार मामले निरस्तीकरण के हैं। उपायुक्त खाद्य विजय प्रभा के मुताबिक इन सभी दुकानों के नई नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोटे की दुकानों पर निर्णय लिये जाने एवं रिक्त ग्राम पंचायतों में दुकान नियुक्ति करने के लिए समीक्षा दौरान निरंतर निर्देश देने का जिक्र किया गया है।

बाक्स

आयुक्त ने संज्ञान में लिया, 28 तक डेडलाइन

देवीपाटन के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सौ से अधिक रिक्त उचित दर दुकानों के मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित चारों जिलों के डीएम को 28 फरवरी तक हर हाल में इन दुकानों पर नई नियुक्तियों को कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित एसडीएम के उत्तरदायित्व नियत करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें