Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCultural Fest at Padumnath Shukla College Brijbhushan Sharan Singh Advocates Cattle Rearing

मेधावियों को पूर्व सांसद ने किया सम्मानित

Gonda News - धानेपुर में पदुमनाथ शुक्ल इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और गौ पालन के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 24 Oct 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

धानेपुर, संवाददाता। पदुमनाथ शुक्ल इंटर कालेज दूल्हापुर बनकट में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद ने लोगों को गौ पालन करने पर बल देते हुए कहा कि अगर अपने बच्चों को अपने से बलवान बुद्धि मान और विद्वान बनाना है तो गो पालन अवश्य करें। गाय के दूध में तमाम गुण विद्यमान है। पहले 15 से 20 हजार रुपए में बछिया मिलती है आज हर चौक चौराहे पर ऐसी बछिया घूमती हुई मिल जायेंगी, बस जरुरत है उन्हें पकड़ कर पाल लेने की। इसके पीछे तर्क दिया कि एक लीटर शुद्ध दूध पाने के लिए पालक को सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जो लोग बाजार से दूध खरीद रहे हैं वह मिलावटी दूध लेकर कैंसर को ला रहें हैं। बताया कि ऐसी-ऐसी दवाएं हैं कि पांच लीटर दूध में एक टेबलेट मिलाने पर 25 लीटर दूध बन जाता है। वह दूध क्या ताकत देगा। उन्होंने कहा कि जब बृजभूषण सिंह गो पालन कर सकते हैं तो आप लोग क्यों नहीं कर सकते हैं। छात्रों मन लगाकर एकाग्रचित्त होकर शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। वार्षिकोत्सव संरक्षक आनंद शुक्ला, प्रबंधक कंचन शुक्ला,पदुमनाथ शुक्ला संस्थापक, प्रधानाचार्य महेंद्र नाथ त्रिपाठी, विद्या भूषण त्रिपाठी,बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, नीरज मौर्य, पूर्व प्रधान राजबहादुर सिंह, पप्पू शर्मा ,जनार्दन शुक्ला,मदन मोहन चौधरी,जेपी चौबे,रामू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

बाक्स...

बृजभूषण का छलका दर्द, बोले - जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया हूं

धानेपुर, संवाददाता। पदुमनाथ इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किसी का नाम लिए बगैर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया है। कहा कि वर्ष 1991 में उन्होंने गोंडा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर पहली बार सांसद बन गए। यह सब आप लोगों के बाप - दादा, भैय्या की देन मेहनत और मत व समर्थन और आशीर्वाद का परिणाम है। इसके बाद वह बलरामपुर और कैसरगंज से मिलाकर अब तक छह बार सांसद बने। यही नहीं एक बार पत्नी सांसद बनी। दूसरी बार बेटा विधायक बना और एक बेटा कैसरगंज से सांसद बन गया। इस सबके के पीछे गोंडा के लोगों, मौजूद आप लोगों के बुजुर्गो का साथ मेहनत से हुआ है, जिससे बकरी पालन करने वाले बृजभूषण सिंह आज इस मुकाम पर हैं। वह यही नहीं रुके और बगैर किसी का नाम अथवा किसी पार्टी का नाम लिये बगैर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि छह बार सांसद बनने के बाद भी उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें