Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाCultural Extravaganza at Narayana Public School s Annual Function in Gonda

रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने मनमोहा

गोण्डा के नारायणा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसमें क्षेत्रीय परंपराएँ और समाज के विविध पहलुओं को दर्शाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अनिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 13 Nov 2024 05:37 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। शहर के आवास विकास कालोनी में स्थित नारायणा पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ क्षेत्रीय परंपराओं और समाज के विविध पहलुओं को शामिल किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अनिता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से की। अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समारोह में आरपी सिंह तोमर, प्रबंधक विजयलक्ष्मी सिंह, प्रधानाचार्या मंजू सिंह, उपप्रधानाचार्य अभिषेक सोनी, प्रतिमा पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। नौनिहाल बच्चों के स्वागत गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने सोशल मीडिया जागरुकता अभियान, सदाबहार गानों और मन तथा तन का संतुलन योगा से ही होगा जैसे कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए कई कार्यक्रम भी पेश किए। मुख्य अतिथि डॉ. अनीता मिश्रा ने कहा कि बच्चों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसला अफजाई की। प्रधानाचार्या मंजू सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं के उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की कामना की। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें