कृष्ण लीला देखकर निहाल हुए दर्शक
Gonda News - नवाबगंज के बालापुर गांव में जय अम्बे उपवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कृष्ण लीला का मंचन किया गया, जिसमें लोक संस्कृति और लोक गायन के संरक्षण का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि...
नवाबगंज, संवाददाता। बालापुर गांव के जय अम्बे उपवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे कृष्ण लीला का मंचन किया गया। अवध सांस्कृतिक संस्थान की ओर से केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को लोक संस्कृति और लोक गायन के विरासत के संरक्षण और विकास का संदेश देने का प्रयास भी किया गया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मंचन का उद्धाटन किया। गायक कुलदीप और तनुश्री की गणेश वंदना और स्वागत गीत के पश्चात कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी ने लोगो का मन मोह लिया। देर रात से शुरू हुई देवी जागरण में शक्ति की महिमा के गुणगान का रसपान भी श्रोताओं ने किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक क्षेत्रीय कलाकारों ने भी मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। संस्था की अध्यक्ष शालिनी यादव ने अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों में प्रधान रिशू श्रीवास्तव, सुनील दूबे, अभय कुमार, अयोध्या प्रसाद, विनोद गुप्ता, अनिल गुप्ता, संध्या पाण्डेय समेत अन्य दर्शक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।