अस्पताल के इकलौते रेडियोलॉजिस्ट कार्यमुक्त किए गए
गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे अस्पताल में अब कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, जिससे मेडिकोलीगल काम प्रभावित हो सकता है। अस्पताल में दो...
गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के इकलौते रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जून माह में ही उनका स्थानांतरण सीतापुर जनपद के लिए हो गया था। तीन माह बाद उन्हें कार्यमुक्त किया गया है। डॉ. पवन के कार्यमुक्त होने से अब कोई भी रेडियोलॉजिस्ट अस्पताल में नहीं बचा है, जिसके कारण मेडिकोलीगल जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। वैसे अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृति हैं। पहले दोनों पदों पर तैनाती भी थी लेकिन डॉ. पीके श्रीवास्तव के स्थानांतरण हो जाने और एक रेडियोलॉजिस्ट के देहांत हो जाने के कारण दोनों पद रिक्त हो गए थे। काफी हो-हल्ला मचने के बाद कोरोना काल में डॉ. पवन को तैनाती दी गई थी, अब वह भी कार्यमुक्त हो गए हैं। ऐसे में मेडिकोलीगल जैसे काम प्रभावित होंगे। होता यह है कि मारपीट में किसी के गंभीर चोट होने पर एक्सरे व सीटी स्कैन कराया जाता है। यह जांच होने के बाद उसकी रिपोर्ट रेडियोलॉजिस्ट को लिखनी होती है। इसके बाद पुलिस एफआईआर की धाराओं में बढोत्तरी करती है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से मेडिकोलीगल के लिए पीडितों को दूसरे जनपद या फिर लखनऊ के लिए रेफर किया जाएगा। इस संबंध में अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एम डब्ल्यू खान ने बताया कि शासन स्तर से रेडियोलॉजिस्ट की मांग की जाएगी। काम प्रभावित न हो, इसके लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।