Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsConstruction of RCC Drain in Itiyathok MLA Launches 1350 Meter Project

93 लाख से इटियाथोक बाजार में नाला निर्माण शुरू

Gonda News - इटियाथोक में करीब चार दशक बाद सड़क के दोनों तरफ 1350 मीटर लंबे आरसीसी नाले का निर्माण क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी और जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी द्वारा शुरू किया गया। इस नाले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 2 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
93 लाख से इटियाथोक बाजार में नाला निर्माण शुरू

-मुख्य बाजार के दोनों तरफ बनेगा नाला, क्षेत्रीय विधायक ने किया शुभारम्भ -जिला पंचायत के सहयोग से 1350 मीटर लंबे आरसीसी नाले का होगा निर्माण

मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक कस्बे में करीब चार दशक के बाद सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाले निर्माण का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या व जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी ने रविवार को संयुक्त रूप से किया। कस्बे में हनुमान मन्दिर चौराहे से स्टेशन रोड तक दोनों तरफ नाले का निर्माण होना है।

जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी ने कस्बे की मूलभूत सुविधा नाले के निर्माण को लेकर जिला पंचायत से नाले के निर्माण को लेकर काफी प्रयास किया। बरसात सहित सामान्य दिनों में कस्बे में जलनिकासी की समस्या बहुत ही विकट थी। इससे लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता था। जिला पंचायत से नाले के निर्माण में करीब 93 लाख की रकम खर्च होगी। कार्ययोजना में 1350 मीटर सड़क के दोनो तरफ आरसीसी नाले का निर्माण छह माह में पूरा होगा। नाले की चौड़ाई करीब तीन फिट और नाले की ऊंचाई करीब ढाई फिट ढक्कन के साथ कार्ययोजना में शामिल है। पूर्व में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने विधायक निधि से हनुमान मन्दिर चौराहे से पूर्व प्रमुख शीतला प्रसाद तिवारी के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया था। कस्बे में सड़क के दोनो तरफ आरसीसी नाले के निर्माण के बाद सड़क के दोनो पटरियों पर इंटरलॉकिंग का कार्य होगा साथ ही कस्बे में जगह-जगह नए माडल के विद्युत पोल लगने का प्रस्ताव शामिल हैं। इस दौरान अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत पुनीत वर्मा, अभियन्ता शशिचद्र यादव, अवर अभियंता रंजीत कन्नौजिया, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक शेषमणि पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, हाजी मजीद चौधरी, मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर, वैभव रस्तोगी, सुपरवाइजर इशरत अली, आफाक शकील लोले, भोलेनाथ, शाहिद इदरीसी, शफीक सिद्दीकी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें