Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाCongress Protests Against Inflation and Unemployment in Gonda India

संभल में हिंसा मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन

गोंडा में कांग्रेस ने मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। जिला और शहर कमेटियों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए। संभल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 25 Nov 2024 06:21 PM
share Share

गंभीर आरोप मढ़ते मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर निशाना पार्टी की जिला व शहर कमेटी अलग-अलग किए कार्यक्रम

गोण्डा, संवाददाता। संभल में हिंसा मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सोमवार को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। पदाधिकारियों ने सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप मढ़े। साथ ही मंहगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दे पर निशाना साधा। पार्टी इस कार्यक्रम में अलग अलग गुटों में बंटी दिखी। जिला कमेटी की ओर से अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सगीर खान की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। वहीं शहर कमेटी ने गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को संबोधित ज्ञापन में पार्टी की ओर से 1991 में पारित धर्मस्थल विधेयक का जिक्र करके पूरे प्रदेश में रबी की बुआई के समय खाद, बीज मुद्दे उठाए है और अराजकता फैलने के आरोप लगाए हैं। ज्ञापन देने में प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, प्रद्युम्न शुक्ला अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, वाजिद अली, सादाब खान, फिरोज अहमद, मसीउल हक, मो जर्निल हयात, अवसार अहमद, अय्यूब खान, धर्मराज सिंह, अकील, राजू सेवादल रहे। वहीं शहर अध्यक्ष रफीक रैनी की अगुवाई में गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन करके संभल की हिंसा में मारे गए नौजवानों के परिवारों को एक-एक करोड रुपए मुआवजे की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौंपा। इस मौके पर जलील खान, मो.अहमद फारुकी, अजय रस्तोगी सैयद मुजीब, अंकित रस्तोगी, खालिक कुरैशी, पप्पू, रिजवान, तैयब, निजाम, पप्पू गुप्ता, नवी बक्स, कमलजीत, इंजीनियर परमजीत, माशूक अली, आशिक अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें