Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाCongress Criticizes UP Government s Zero Tolerance Policy Amid Rising Crime Rates

अपराध में उत्तर प्रदेश अव्वल: कांग्रेस

गोण्डा में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी के जीरो टालरेंस पर सवाल उठाया। अरशद खुर्शीद ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए यूपी में हत्या, अपहरण और गैंगरेप के मामलों में वृद्धि की बात की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 17 Sep 2024 05:11 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी के जीरो टालरेंस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। देवीपाटन मंडल के प्रभारी अरशद खुर्शीद ने अपराध में यूपी को अव्वल बताया है। मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने पार्टी नेतृत्व की ओर से जुटाए गए एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से हत्या, महिलाओं के अपहरण, गैंगरेप, दहेज हत्या में यूपी को देश में अव्वल कहा। साथ में प्रांतीय सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा व बलरामपुर के प्रभारी राना शिवम सिंह भी रहे। इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पूनिया व पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान को भी आना था, लेकिन अचानक उनका दौरा निरस्त हो गया। मंडल प्रभारी ने आरोप लगाया कि यूपी जंगलराज में तब्दील हो गया है। कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सनातन में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है और उनके शासन में सबसे अधिक अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं। आरोप लगाया कि सूबे में फर्जी पुलिस एनकाउंटर व पुलिसिया उत्पीड़न चरम पर है। प्रदेश भर की घटनाओं को जिक्र करते कहा कि यह सरकार भयमुक्त वातावरण देने में असफल है। जिसको लेकर उनकी पार्टी बुधवार को सभी मंडल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी। हालांकि पश्चिम बंगाल व अन्य गैर भाजपा राज्यों में हुई घटनाओं के बाबत उन्होंने वहां की राज्य इकाई के द्धारा कार्यक्रम किए जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें